दाउदपुर: दो घरो में चोरी, उड़ाए लाखों के सामान

दाउदपुर: दो घरो में चोरी, उड़ाए लाखों के सामान

दाउदपुर: थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक सिर चढ़ के बोल रहा हैं. मौका मिलते ही उनका करतूत शुरू हो जा रही है जबतक लोगों को कुछ मालूम चले तबतक सबकुछ गायब रहता हैं. ताजा मामला क्षेत्र के जैतपुर गांव का है जहां के टोला माफी में एक ही रात चोरों ने दो घरों में घुस कर करीब 85 हजार नगद समेत लाखों रूपये मूल्य के गहने की चोरी कर ली.

रविवार की आधी रात मौसम खराब होने पर परिजन छत पर सोये थे. परिजन जब नीचे उतरे तो बिखड़े सामान को देख कर घटना की जानकारी हुई.

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि खेत की तरफ तोड़ कर फेंकी गई दो अटैची और बिखड़े कपड़े बरामद की है. चोरी को लेकर एक गृहस्वामी परशुराम प्रसाद ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें