पटना: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को बिहार विधानमंडल से पारित करने के लिए सोमवार को विशेष सत्र बुलाया गया. बिहार विधानसभा में जीएसटी बिल को चर्चा के बाद सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि बिहार माल और सेवा कर विधेयक 2017 को स्वीकृत किया गया.
इससे पूर्व विधानसभा में विरोधी दल के नेता डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि जीएसटी बिल के पारित होने से वस्तुओं की कीमतों में कमी आयेगी. विशेष सत्र में सत्ता पक्ष के सभी मंत्रियों के अलावा विपक्ष के सभी सदस्य और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी मौजूद थे.