सारण में सफलतापूर्वक लोकसभा चुनाव कराने वाले कर्मियों को डीएम ने किया सम्मानित

सारण में सफलतापूर्वक लोकसभा चुनाव कराने वाले कर्मियों को डीएम ने किया सम्मानित

Chhapra: जिले में लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले सहयोगियों को सारण समाहरणालय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सम्मानित किया. इस अवसर पर जिले में सफलतापूर्वक लोकसभा चुनाव कराने वाले सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीएम ने कहा कि आप सभी के अथक प्रयास और सहयोग से निर्वाचन की लंबी प्रक्रिया को सहजता के साथ सफलतापूर्वक संपादित किया गया है.


जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के सभी कार्य महत्वपूर्ण होते हैं और ससमय संपादित किए जाते हैं. यह कार्य टीम भावना पर आधारित होती है. आपको बता दें कि इस बार एक साथ दो-दो लोकसभा का चुनाव जिले में कराना था. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधान सहायक, सहायक लिपिक के साथ साथ शिक्षक, किसान सलाहकार, कार्यपालक सहायक आदि को सम्मानित किया.

इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम स्वीप के जिलाआइकन अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि अमित से सीख लेना चाहिए, दिव्यांग होते हुए भी ये हर परिस्थिति में अपना शत-प्रतिशत देने को तैयार रहते हैं.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें