इसुआपुर : दारुल उलूम अजीजिया रजविया सांढ़वारा के तत्वावधान में 17 मार्च को होने वाले जलसा जमाले तैबा व तजुश शरीया कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में एक बैठक मौलाना नेसार अहमद मिस्बाही की अध्यक्षता में हुई.
जिसमें जलसे को कैसे कामयाब बनाया जाय इसपर जिले से आये हुये लोगों ने अपने अपने विचार रखे. बैठक को मुफ़्ती शमशीर रजा, मौलाना मेराज मुफ़्ती असगर,मौलाना मजहर मुफ्ती, अब्दुल हकीम साहब, मुफ़्ती अली अकबर, मौला हनीफ, बबलू अनवर अंसारी, मास्टर जैनुद्दीन, इमामुद्दीन खान, मौलाना इरफान, मौलाना असलम, हाफिज गुलाम अली, मास्टर तैयब, अब्दुल हकीम, नैमुल्लाह, जनाब सलीम, इरशाद आलम तथा जिले के हर प्रखंड से दो सौ से ज्यादा लोगों ने संबोधित किया.
वही जलसे में बरेली शरीफ से हजरत अल्लामा, मुफ़्ती असजद रजा खान, मोहमद आसिफ एकबाल, मुफ़्ती आशिक अली, बरेली से शायर मोबारक हुसैन, मोबारक, दिलबर असलमी वगैरह तशरीफ भी शिरकत करेंगे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				