छपरा: बालू के अवैध कारोबारियों पर कसी गयी नकेल के बाद छपरा सदर के सीओ विजय कुमार सिंह को जानमाल की सुरक्षा को लेकर भय है.
सदर सीओ ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी सुरक्षा के लिए मांग की है.
सीओ का कहना है कि बालू के अवैध कारोबारियों से उन्हें खतरा है. विगत एक माह के अंदर उनपर तीन बार हमला हो चुका है.जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.
इस मामले में डीएम ने कार्रवाई करते हुए 14 जुलाई को ही एसपी को एक पत्र लिखा है. जिसमें सीओ को सुरक्षा देने का निर्देश दिया गया है. लेकिन एसपी द्वारा अबतक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है.
सीओ का कहना है कि कई बार गुहार लगाई जा चुकी है.अबतक तीन बार हमला हो चुका है.जिससे असहज महसूस होता है.