केन्द्रीय मंत्री रूडी ने किया वृक्षारोपण

केन्द्रीय मंत्री रूडी ने किया वृक्षारोपण

अमनौर (नीरज कुमार शर्मा): सफाई और स्वच्छता जागरूकता अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी गुरुवार को अपने गृह क्षेत्र धर्मपुर जाफर पंचायत के महादलित बस्ती अमनौर हाता में जाकर लोगो से मिले तथा लोगो को सफाई और स्वच्छता का पाठ पढ़ाया.

उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि आप अपने आप को साफ रखें. शुद्ध भोजन व जल का प्रयोग करेंगे तो निश्चित रूप से आप स्वच्छ रहेंगे. उन्होंने बस्ती में निर्मल जल उपलब्ध करने का आश्वासन दिया. साथ ही कौशल विकास योजना के तहत सभी महिलाओं को दक्ष कर रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

इसके पश्चात वृक्षरोपण के तहत प्रखंड के सामुदायिक पर्यटक केंद परिसर में आंवला का वृक्ष लगाया. उन्होंने कहा कि बिना वृक्ष के पर्यावरण की सुरक्षा बेईमानी है. एक पेड़ सौ लोगो को जीवन देता है.

उन्होंने परशुरामपुर, कुआरी धोबाहि, बसन्तपुर बंगला समेत दर्जनों बाढ़ क्षेत्रो गांवो का दौरा किया. साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मिले.

इस अवसर पर पूर्व विधायक कृष्ण कुमार, मढौरा एसडीओ संजय राय, डीएसपी अशोक सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें