छपरा: शिवरात्रि के अवसर पर रोटरी सारण द्वारा स्टॉल लगाकर शिव बारातियों को शर्बत पीलाया गया और मुरब्बा खिलाया गया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि लगभग दस हजार बारातियों को शर्बत पिलाया गया तथा कलाकारों को ग्लूकोज पिलाया गया.
इस स्टॉल में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार सचिव राजेश जायसवाल रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, गोविन्द अग्रवाल, राजेश फैशन, सुनील कुमार सिंह, बासुकी, विजय चौधरी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, डॉ० रवि कुमार, राजु अग्रवाल, राजेश गोल्ड, विरेन्द्र ब्याहुत, सतीश अग्रवाल, राकेश कुमार, श्रीराम, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार, टुन्ना सिंह आदि ने सराहनीय सहयोग किया.