रोट्रेक्टर वैभव ठाकुर ने रोट्रैक्ट सारण का किया आधिकारिक दौरा

रोट्रेक्टर वैभव ठाकुर ने रोट्रैक्ट सारण का किया आधिकारिक दौरा

Chhapra: रोटरी क्लब के डीआरआर वैभव ठाकुर ने रोट्रेक्ट सारण का आधिकारिक दौरा किया. मुख्य कार्मक्रम होटल राजदरबार में आयोजित किया गया जहाँ कार्मक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने रोट्रैक्ट सारण के कार्यों की सराहना की तथा आगे और अधिक उत्साह के साथ सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया.

रोट्रेक्ट सारण के सिंगनेचर प्रोजेक्ट साईकिल वाक को पूरे मंडल में एक दिन एक थीम के साथ कराने के लिए रोट्रेक्ट सारण को आगे आने का आह्वान किया. कार्मक्रम को रोट्रैक्ट चेयरमैन पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि रोट्रेक्टर रोटरी के भविष्य हैं. उन्हें हर तरह की मदद रोटरी द्वारा दी जाएंगी. वे आगे बढ़े रोटरी सारण हमेशा उनके साथ हैं.

रोटरी सारण के अध्यक्ष डा० मदन प्रसाद, भावी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर डीआरआर ने इंट्रैक्ट सारण अध्यक्ष श्याम जायसवाल को सम्मानित किया।. बाद में डीआरआर वैभव ठाकुर तथा पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कटहरी बाग स्थित रोट्रैक्ट सारण कार्यालय में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन दिप-प्रज्वालित कर किया. इसके तहत रोट्रैक्ट सारण आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करेगा. तत्पश्चात परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया.

इस अवसर पर स्वागत रोo रविशंकर, कार्यक्रम संचालन मनीष कु० सोनी, धन्यवाद ज्ञापन रो० श्रीराम ने किया.
इस अवसर पर रो० अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव, मनमोहन कुमार, रो० शुभम, रो0 दीपक कु० सिह, रो० क्षीतिज आनंद, हर्ष प्रताप, अब्दुल बकी, दीपू जायसवाल, मोहीत पांडे, धोनी कुमार, विवेक सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें