Chhapra: दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान गांव में खड़ी ट्रक में बाइक की जोरदार टक्कर से बाईक पर सवार तीन युवको में से दो की मौत हुई है. वही गंभीर रूप से घायल एक युवक की हालत बेहद नाजुक है. जिसके बेहतर इलाज इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
घटना दरियापुर थाना के मटिहान गांव की है. जहां हो रहे यज्ञ में लगे मेला से तीनों युवक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. घटना यज्ञ स्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई. परिजनों की माने तो बाइक सवार एक युवक की लाश मौके पर ही पड़ी थी, जबकि दो युवकों को घायलावस्था में दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ चिकित्सा की दौरान एक अन्य युवक की मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया.
मृतको की पहचान डेरनी थाना के खानपुर गांव के बीरबल राम के 18 वर्षीय पुत्र सोना कुमार व रमण राम के 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल पथली राम का पुत्र रौशन कुमार जिंदगी की जंग पीएमसीएच में लड़ रहा है. पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.