सारण: मढ़ौरा में डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, देशी कट्टा, कारतूस और रुपये बरामद

सारण: मढ़ौरा में डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, देशी कट्टा, कारतूस और रुपये बरामद

Chhapra: सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पूर्व में लूटे गये रूपये, 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 6 मोबाईल एवं एक चाकू बरामद किया गया है।

सारण पुलिस ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 02.07.23 को मढ़ौरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, कि मढ़ौरा अमनौर रोड, एस०एच० – 73 स्थित बहेरा गाछी के पास कुछ अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर छापामारी के क्रम में 6 अपराधियों को पकड़ा गया।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक – 29.05.23 को मढ़ौरा थाना कांड संख्या – 296 / 23 में ग्राम रूप रहीमपुर विक्रमपुर के पास से 2,80000 रू0 लूट लेने की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

उक्त अपराधियों के पास से लूटी गई राशि में से 194200 रूपया, 02 देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 01 चाकू एवं 06 मोबाईल बरामद किया गया।

इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या-392 / 23, दिनांक-02.07.2023, धारा-399/402/414 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स अधि० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने सुमित कुमार उर्फ छोटू पिता हरेन्द्र सिंह, सा० धर्मपुर ठेकही, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, उत्कर्ष कुमार, पिता ब्रजेश कुमार, सा० धर्मपुर ठेकही, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, निशांत कुमार सिंह, पिता सुशील सिंह, सा० सा० धर्मपुर ठेकही, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण, पवन कुमार पिता पशुपति प्रसाद, सा० + थाना – अमनौर, जिला- सारण, अभिराज कुमार उर्फ हीरों, पिता राजेश प्रसाद, सा० नौतन मठिया, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण और कुशल कुमार, पिता राजेन्द्र कुशवाहा, सा० + थाना खैरा, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है।  

गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार का आपराधिक इतिहास है। उस पर अमनौर थाना कांड संख्या – 157 / 17 दर्ज है।  गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०नि० राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० सुभाष पासवान, ओपी प्रभारी गौरा ओपी एवं जिला आसूचना ईकाई तथा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे। 

 

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें