Chhapra: 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली NDA की रैली की सफलता के लिए सभी घटक दलों के नेता जुटे हुए हैं. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू ने गुरुवार को छपरा और महराजगंज संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प रैली के प्रचार और लोगों को आमंत्रित करने के लिए 6 प्रचार गाड़ियों और 2 रथों के काफिले को झंडी दिखाकर रवाना किया.
शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह एनडीए सरकार और सर्वप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हमारे जिले पर विशेष कृपा का ही फल है कि छपरा में 189 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है. वहीं बिहार राज्य में सभी वृद्धजनों के लिए पेंशन सुविधा लागू करना माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयासों का ही नतीजा रहा है. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश का संकल्प है, केंद्र में फिर एनडीए की सरकार बनाना है.तीन मार्च को इस संकल्प के साथ पूरा बिहार जुटेगा, पटना के गांधी मैदान में. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के साथ एनडीए का पूरा कुनबा मौजूद रहेगा.