Chhapra: बढ़ती गर्मी और घटते जलस्तर का एकमात्र वैकल्पिक उपाय है पौधारोपण. पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरुरी है. उक्त बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में कही. उन्होंने अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया.
इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है. अत: हमें पेड़ लगाकर मानव जाति के कल्याण में सहभागी बनना चाहिए. विश्व में प्राचीनतम् संस्कृति हमारी भारतीय सनातन हिन्दू संस्कृति है जिसमें पर्यावरण को देवतुल्य स्थान दिया गया है. यहीं कारण है कि पर्यावरण के सभी अंगों को जैसे जल, वायु, धरती आदि को देवता ही माना गया है. यहाँ तक हिन्दू दर्शन में मूल ईकाई जीव में मनुष्य में पंच तत्वों का समावेश माना गया है. मनुष्य पांच तत्वों जल, अग्नि, आकाश, पृथ्वी और वायु से मिलकर बना है. इसी कारण पर्यावरण हर दृष्टि से हमारे लिए बेहद खास है. हम सब मिलकर इस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़-पौधे लगाने और अपनी धरती को हरी-भरी रखने एवं संरक्षण करने का संकल्प करें. पेड़ लगाना, प्रदूषण को नियंत्रित करना एवं पर्यावरण का संरक्षण करना हम सबकी ज़िम्मेदारी है.
कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम एवं जिला भविष्य निधि पदाधिकारी राकेश कुमार पंकज, अध्यक्ष निकुंज कुमार, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, महताब आलम, अभिषेक कुमार, मो० खुर्शीद, मो० साहेब तथा रोटरी सारण के प्रेसिडेंट इलेक्ट राजेश जायसवाल आदि ने पौधारोपण किया.
-
वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करेंगे।
-
राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
सारण नहर के 17 किलोमीटर का होगा लाइनिंग, खर्च होंगे 334 करोड़ रुपए
-
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
-
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए 134 करोड़ 97 लाख की राशि कैबिनेट ने की स्वीकृत
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद
-
रिविलगंज के पौहारी बाबा मठ से हनुमान जी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति चोरी