इसुआपुर में बकरीद को लेकर अयोजित की गई शांति समिति की बैठक
इसुआपुर: थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के नेतृत्व में बकरीद के मौके पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद का पर्व त्याग तथा बलिदान का पर्व है. इस पर्व को शांति के साथ मनायें.
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो भी शरारती तत्व शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उसे बक्शा नही जाएगा. मौके पर आए गण्यमान्य लोगो ने थानाध्यक्ष के बातों पर अपनी सहमति जताई.
गण्यमान्य लोगों में इसुआपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, आतानगर के मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र कुमार सिंह, सरपंच जवाहिर सिंह, ललन बैठा, राजेश कुशवाहा, बिजय सिंह, उप मुखिया प्रमोद साह, पूर्व मुखिया बिजय सिंह, श्रीभगवान बैठा, अमरनाथ प्रसाद, अमजद खान, महादेव प्रसाद, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.