पानापुर: स्थानीय सतजोरा बाजार पर उत्कर्ष सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा भारत सरकार के प्लैगशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन तरैया विधायक मुंद्रिका राय ने पौधे को जल देकर किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में समाज के विकास में युवाओं को आगे बढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि युवा देश के कर्णधार है. साथ ही बेटों के साथ बेटियां भी कदम से कदम मिलाकर विकास को गति प्रदान कर रही हैं.
पानापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओं पर सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए बेटियों को अपने बेटों की तरह पढ़ाने लिखाने का आह्वान किया.
सभा को अशोक शेरपुरी, विश्वजीत सिंह चंदेल, चंद्रशेखर द्रिवेदी ने संबोधित किया. कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निरज सिंह ने किया.