रिवीलगंज: शनिवार की सुबह छपरा-सिवान पथ पर तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना रिवीलगंज थाना क्षेत्र के मेठवालिया गांव के समीप की है. जहां सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई.
मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के औली गांव निवासी 55 वर्षीय दूधनाथ साह बताये जा रहे हैं. जिन्हें सुबह किसी कार्य से जाने के दौरान सड़क पार करते वक्त स्कार्पियो ने कुचल दिया.
घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो चालक की जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.