खैरा में बकरीद पर्व को ले शांति समिति का हुआ बैठक

खैरा में बकरीद पर्व को ले शांति समिति का हुआ बैठक

नगरा: खैरा थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक नगरा सीओ अरविन्द प्रसाद और बीडीओ निवेदिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

बैठक में उपस्थित ग्रामीणों व मुखिया को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी पर्व त्योहार आपसी भाईचारा के बिना संभव नही है. इसलिए सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से मिल जुलकर आपसी सौहार्द बनाए रखे व अपने अपने पर्व को अच्छे से मनाए. वहीँ खैरा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने कहा कि अगर पर्व के दिन कही भी कोई गड़बड़ी की आशंका हो तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे. जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. अगर कोई भी असमाजिक व्यक्ति द्वारा बकरीद में शाति भंग करने का प्रयास किया तो उसको कतई बख्सा नही जाएगा. पर्व को लेकर पुलिस क्षेत्र में गस्ती करेगी.

बैठक में कई पंचायत के मुखिया शामिल नहीं हुए. इस मौके पर सिर्फ जगदीशपुर के मुखिया अशोक कुमार साह. प्रमुख प्रमिला देवी. इशरार अहमद खान, अनिल साह, मनीष कुमार, सुरेश सिंह, राधा महतो, असरफ अली, रघुबीर महतो, लालबाबू, पूर्व प्रमुख मोतीलाल राय सहित दर्जनो की संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें