जलालपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सह सचिव शासी निकाय ने शनिवार को जलालपुर स्थित अपने आवास परिसर मे डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज का वेबसाइट लॉन्च किया .वेबसाइट www.dpnsdc.co.in जारी करते हुए उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की अद्यतन जानकारी के साथ महाविद्यालय की समस्त जानकारी भी उपलब्ध है.उन्होंने विश्वविद्यालय चयन समिति द्वारा चयनित सभी शिक्षकों को स्थाई नियुक्ति पत्र भी सौंपा .उन्होने निर्देश दिया कि दिसंबर माह से सभी कर्मियों का वेतन बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही भुगतान होगा. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह ,शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर हरि बल्लभ मिश्र, पूर्व प्राचार्य डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह, नोडल ऑफिसर डॉ राकेश कुमार सिंह, प्रोफेसर विवेक कुमार सिंह , शारदानंद सिंह , उदय प्रताप सिंह विशाल कुमार सिंह, रमाकांत सिंह , रत्नेश कुमार व कई अन्य भी उपस्थित थे.
सांसद सिग्रीवाल ने डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज छपरा का वेबसाइट किया लॉन्च
2021-11-27





