बनियापुर प्रखंड के पंचायत निर्वाचन का परिणाम घोषित

बनियापुर प्रखंड के पंचायत निर्वाचन का परिणाम घोषित

Chhapra: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अंतर्गत बनियापुर प्रखंड में हुए मतदान का मतगणना शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करा लिया गया है।
जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) के द्वारा बताया गया कि बनियापुर प्रखंड में ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए कन्हौली मनोहर पंचायत से पूजा देवी, कमता पंचायत से शम्भु कुमार ठाकुर, करही पंचायत से सीमा सिंह, कराह पंचायत से अरुण कुमार दास, गोवा पिपरपाती पंचायत से अनिल कुमार शर्मा, धनगड़हा पंचायत से राजीव कुमार, धवरी पंचायत से अनिता देवी पैगम्बरपुर से सुनिल कुमार सिंह, पिठौरी पंचायत से किरण कुमारी, पिठौरा खास पंचायत से सरिता देवी, बैदौली पंचायत से संगीता देवी, बनियापुर पंचायत से मेेराज अहमद शाह, भुसॉव पंचायत से सुनीता देवी, भिट्ठी सहाबुद्दीन पंचायत से पुनम देवी, मनिकपुरा पंचायत से रिता सिंह, मरीचा पंचायत से ठाकुर अभिषेक राज, मानोपाली पंचायत से कमलावती देवी, रामधनॉव पंचायत से अंजनी कुमारी, लॉवा पंचायत से दिलिप कुमार राय, सतुआ पंचायत से रेणु देवी, सरेया पंचायत से सीमा देवी, सुरौधा पंचायत से अशोक साह, सहाजितपुर पंचायत से अंजली राज, सिसई पंचायत से उपेन्द्र राय एवं हरपुर पंचायत से कौशल किशोर सिंह को विजयी घोषित किया गया है।


बनियापुर प्रखंड में ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए कन्हौली मनोहर पंचायत से रुबी देवी, कमता पंचायत से राजेश कुमार, करही पंचायत से सभापति पुरी, कराह पंचायत से रामावती देवी, गोवा पिपरपाती पंचायत से शम्भु प्रसाद सिंह, धनगड़हा पंचायत से नागेन्द्र राम, धवरी पंचायत से मीना देवी-02, पैगम्बरपुर पंचायत से मुन्ना साहू, पिठौरी पंचायत से राज कुमार राम, बेदौली पंचायत से रीना देवी, बनियापुर पंचायत से हबीबुलाह, भुसॉव पंचायत से देवेन्द्र कुवर, भिट्ठी सहाबुद्दीन पंचायत से शंकर प्रसाद, मनिकपुरा से मुन्नी देवी, मरीचा पंचायत से गणेश सिंह, मानोपाली पंचायत से रेनु देवी, रामधनॉव पंचायत से रामावती देवी, लॉवा पंचायत से रामबाबु प्रसाद, सतुआ पंचायत से पशुपती देवी, सरेया पंचायत से मालती देवी, सुरौधा पंचायत से दुधनाथ पंडित, सहाजितपुर पंचायत से पूर्णिमा देवी, सिसई पंचायत से योगेन्द्र प्र0 ठाकुर एवं हरपुर पंचायत से ब्रम्हचारी मिश्रा को विजयी घोषित किया गया है।
बनियापुर प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के लिए लौवा कला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-01 से पुनकली देवी, मनिकपुरा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-2 से भागमनी देवी, मनिकपुरा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-3 से धनिता देवी, करही प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4 से परमशीला देवी, बेदौली प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-5 से ब्रज नन्दन प्रसाद, बेदौली प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-6 से उत्तम कुमार सिंह, सरेया प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-7 से उषा देवी, कन्हौली मनोहर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-8 से सुधरी देवी, कन्हौली प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-9 से अशोक कुमार गुप्ता, पैगम्बरपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-10 से जुलेखा प्रवीण, भुसॉव प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-11 से आरती देवी, पिठौरी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 मणिभूषण दुबे, पिठौरी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 भैरव पाण्डेय, सिसई प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-14 से त्रिभुवन साह, सहाजितपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-15 से शीला देवी, सतुआ प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16 नीतीश कुमार प्रसाद, सतुआ प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 मंजुषा ओझा, बनियापुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 बेबी खातुन, कराह प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-19 से गायत्री देवी, कराह प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-20 से संतोष राय, हरपुर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-21 से पवन कुमार, मानोपाली प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-22 से पिन्टू कुमार पंडित, धवरी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-23 से मोखतार राय, धवरी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र
संख्या-24 से अनिल कुमार शर्मा, गोवा पिपरपाती प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-25 से उमरावती देवी, धनगड़हा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-26 शिवराती देवी, कमता प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-27 से दिवाकर कुमार तिवारी, कमता प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-28 से भगवान राय, मरीचा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-29 से गुलाब ठाकुर, मरीचा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-30 से रामावती देवी,
भिट्ठी सहाबुद्दीन प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-31 से सरिता देवी, रामधनॉव प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-32 से निर्मला देवी, सुरौधा प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-33 से उर्मिला देवी, पिरौटा खास प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-34 से अनिता देवी, पिरौटा खास प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-35 से राज कुमार राम को विजयी घोषित किया गया है।
बनियापुर प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के लिए हुए मतदान का मतगणना परिणाम के अनुसार जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-2 से 7699 मत प्राप्त करने वाले टुनटुन सिंह, जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-3 से 5637 मत प्राप्त करने वाली नुस़्त्रत प्रवीण, जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4 से 9638 मत प्राप्त करने वाली रुचि प्रिया देवी एवं जिला परिषद् निर्वाचन क्षेत्र संख्या-5 से 9215 मत प्राप्त करने वाली गीतू सिंह को विजयी घोषित किया गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें