जलालपुर : एन एच 531के किनारे कोपा थाना के पास स्थित मां पेट्रोलियम सर्विस स्टेशन परिसर में सारण प्रमंडल के प्रथम सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व सी डी आर एस एम सुबीर दास ने संयुक्त रुप से किया .मौके पर सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि यह सारण प्रमंडल का पहला सीएनजी स्टेशन है .इसके शुरू हो जाने से सारण प्रमंडल के उपभोक्ताओ को बहुत फायदा होगा. उन्होंने बताया कि सीएनजी सबसे सस्ता है .यह दूसरे इंधन जैसे पेट्रोल डीजल की तुलना में सस्ती मिलती है. इस गैस से मिलने वाला माइलेज भी पेट्रोल डीजल की तुलना में अधिक होता है. इससे निकलने वाले धुएं से पर्यावरण को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचती है .यह वाहन के इंजन की क्षमता को बढ़ाता है .इसके साथ इंजन को साफ भी रखता है.इस गैस के उपयोग करने से इंजन की आवाज कम हो जाती है ,जिससे ध्वनि प्रदूषण नही के बराबर होता है.
