छपरा: मांझी के कटोखर में बना 80 फ़ीट ऊंचा ताजिया, देखिये और जानिए खासियत

छपरा: मांझी के कटोखर में बना 80 फ़ीट ऊंचा ताजिया, देखिये और जानिए खासियत

Chhapra: पिछले 30 सालों से मोहर्रम के अवसर पर ताजिया का निर्माण किया जा रहा है. इस ताजिया को बनाने में 20 से 25 दिन लगता है. जो की गांव के ही कारीगर पिछले 30 सालो से बनाते आ रहे है.

इस ताजिया में पूरा इलेक्ट्रॉनिक सजावट किया जाता है. सबमें खास बात की इस ताजिया को लोग अपने कंधे पे उठा कर लगभग 5 किलो मीटर तक कर्बला ले जाया करते है.
इस ताजिया को बनाने में कुल खर्च लगभग 1 लाख 50 हज़ार रुपया होता है.

https://youtu.be/lk2ik4LEUOI

 

इस ताजिया को बनाने में पूरा गांव सहयोग करता है. इस ताजिया को बनाने वाले कारीगर हफीजुल्ला खान, सफीउल्लाह खान, शेख सीकेन्द्र, नैलेज खान, शेख आशिक, आमिर खान, शेख साहेब, मोनाफ खान, शेख सौकत, शेख जमाल है.

वहीं इस ताजिया को बनाने मदद जैदुल्लाह खान, अलिउल्लाह खान, सरफ़राज़ हुसैन, मुन्ना शेख, शेख मानिहादर, जाबिर खान, शेख छोटे, शेख कबीर करते है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें