Manjhi: माझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक युवक को गोली लग गई. वहीं मारपीट की घटना में कुल 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि होली के दिन डीजे बजाने को लेकर फुलवरिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाया जा रहा था तभी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
इस दौरान फायरिंग भी हुई. जिसमें प्रदीप नाम के युवक को गोली लग गई. मारपीट में राजू सहनी तथा ठाकुर सहनी नाम के व्यक्ति भी इसमें बुरी तरह घायल हो गए हैं.
Related Posts:
वहीं पुलिस ने इस मामले में युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष निरंजन सिंह समेत तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं.
यह भी देखे





