लोकनायक की जयंती पर जिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि

लोकनायक की जयंती पर जिलाधिकारी ने दी श्रद्धांजलि

छपरा: लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक आनंद ने जिला नियंत्रण कक्ष में आयोजित राजकीय समारोह में लोकनायक जयप्रकाशनारायण की चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. jp

इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी समान्य शाखा मो. उमैर, नजारत उप समाहर्ता ओमकेश्वर, जिला योजना पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक निदेशक बाल संरक्षण भाष्कर प्रियदर्शी, पुलिस पदाधिकारीगण, बाल गृह बालक के बच्चे राहुल कुमार, अजय, विशाल, गोलू, अजित, गुड्डु, राहुल, मिथलेश, जाकिर एवं शाहिल ने भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. 

दशहरा और मुहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति जिला नियंत्रण कक्ष में होने के कारण जिला नियंत्रण कक्ष में भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह आयोजित की गयी. समाज कल्याण विभाग के सहयोग से मानस स्वयंसेवी संगठन द्वारा संचालित बाल गृह बालक विद्यालय के भी बच्चो ने इस अवसर पर लोक नायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें