छपरा: यौमे आशुरा के मौके पर शहर में मातमी जुलूस निकाली गयी. इस अवसर पर शिया समुदाय के लोगों ने दहियावां स्थित मस्जिद से जुलूस निकाली जो थाना चौक, सोनारपट्टी होते हुए करबला पहुंची.
या हुसैन, या हुसैन की सदा लगाकर चल रहे लोगों ने जंजीरी मातम कर अपने को लहूलुहान कर लिया था. ऐसा कर सभी हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद कर रहे थे.
A valid URL was not provided.