Chhapra: आसन्न लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान की प्रक्रिया चल रही है।
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के छः विधानसभा क्षेत्र में होने चुनाव के दौरान शाम 5 बजे तक 49.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें
111 गोरेयाकोठी: 49.56 प्रतिशत
112 महाराजगंज: 49.93 प्रतिशत
113 एकमा : 45.82 प्रतिशत
114 मांझी : 48.93 प्रतिशत
115 बनियापुर: 49.73 प्रतिशत
116 तरैया : 50.80 प्रतिशत
सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। सबसे ज्यादा 116 तरैया विधानसभा में 50.80 प्रतिशत हुआ।  सबसे कम 113 एकमा विधानसभा में 45.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। 
		
			
		
		
 


 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				