लहलादपुर: प्रखंड अन्तर्गत मुहर्रम शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया. दन्दासपुर, हरपुर कोठी, दयालपुर, सेन्दुआर, लहलादपुर, सारण, ताजपुर, बनपुरा, बसहीं आदि-आदि गाँवों से ताजिया निकाले गये. जो सारण खिरी के पेड़ के नजदीक पहलाम किये गये.
शिप्पर में काफी प्रतिस्पर्द्धा देखा गया. कोई किसी से कम नहीं था. सभी अपने-अपने तरीके से अपने शिप्पड़ को सजाये थे. सभी ताजिये पर प्रशासन की पैनी नजर थी. सन्दिग्ध जगहों पर प्रशासन मुस्तैद देखा गया. बी.डी.ओ. राजाराम पासवान स्वयं पुलिस पदाधिकारी जसीराम दुबे, जयप्रकाश पाँडेय एवं भगवान सिंह साथ दल-बल लिये हुए ताजपुर मोड़ पर तैनात दिखे. तो थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सभी जगहों गश्ती के माध्यम से मुआयना करते रहे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				