डोरीगंज: गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम पर लदी 24 ड्राम किरासन तेल पुलिस ने जब्त किया. एसआई आजाद अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक डीसीएम ट्रक पर पर छपरा से 24 ड्राम किरासन तेल कालाबाजारी के लिए डोरीगंज जा रही है.
डीसीएम पर लदी 24 ड्राम में 4320 लीटर किरासन तेल था. डीसीएम के चालक बलिया जिला के हल्दी थाना के निरीपुर निवासी दीपक यादव व धंधेबाज बलिया शहर के कोतवाली थाना निवासी राजकुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही चालक, धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए किरासन तेल को जब्त कर लिया गया.