गड़खा/अमनौर: सरकार के सात निश्चय को जन जन तक पहुंचाने और जागरूक करने के लिए जेडीयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रभारी सुरेंद्र पटेल ने कहा कि आम जनता के कार्यो को लेकर पार्टी समर्पित है. सभी कार्यकर्ताओं को जनमानस तक पहुँचाने और उन्हें जागरूक करने की जरुरत है.
उन्होंने कहा कि शराब बंदी, लोक शिकायत निवारण कानून, हर घर नल का जल, हर घर बिजली सहित अन्य जनहित कारी कार्यो की जानकारी देने की जरुरत है.
बैठक में सुरेश प्रसाद सिंह, देवनंदन साह, राणा सिंह, नितीश पटेल, ताराचंद्र दास, मृत्युंजय हिमांशु सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे.
वही अमनौर में प्रखंड प्रभारी अजय राय के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गयी. जिसमे पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने और योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित करने का आह्वान किया गया.
बैठक में राजकुमार कुशवाहा, अजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, लालमुनि देवी सहित सभी जदयू सदस्य मौजूद थे.