इसुआपुर में अस्पताल भवन के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

इसुआपुर में अस्पताल भवन के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

इसुआपुर: पंचायत भवन में चल रहे अस्पताल के दिन अब बहुरने वाले है.अस्पताल को अब नया भवन मिलने जा रहा है जहां ना सिर्फ अब चिकित्सको के लिए अपना कमरा होगा वही मरीज भी बरसात और ठंड के दिनों में अपने को कमरे में सुरक्षित महसूस करेंगे. हालांकि इस कार्य मे अभी महीनों लगेंगे बावजूद इसके यह कार्य अब प्रगति पर है.

रविवार को स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ.रांची अशोक नगर के यशस्वी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक निर्माण कार्य की शुरुआत कार्य धर्मेंद्र तिवारी द्वारा अस्पताल के निर्माणधीन भवन के लिए चिन्हित स्थान पर भूमि पूजन किया गया.

विदित हो कि इस कार्य का शिलान्यास 2007 मे माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम से रिमोट के द्वारा किया था.जिंसके 10 वर्ष बाद यह कार्य प्रारंभ होने जा रहा है.

भूमिपूजन मे जिला पार्षद प्रियंका सिंह के पति धीरज सिह, छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर सिंह, आतानगर पंचायत के उपमुखिया अशोक साह, बीडीसी राकेश पाण्डेय, समाज सेवी अजय राय, छात्र नेता उज्ज्वल सिह, नवल बाबा, रामविस्वास राय, ललन सिह, श्याम प्रसाद, तमाम जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें