कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मूर्ति विसर्जन

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मूर्ति विसर्जन

पानापुर: थाना क्षेत्र के बकवा शिवमन्दिर पर स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन किया गया. दो समुदायो के बीच तनाव की पूर्व सूचना से पुलिस महकमा पहले से ही सजग था.

एसडीपीओ मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह, एसडीओ संजय कुमार राय, पानापुर बीडीओ शशिभूषण साहू, थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह सहित एसएसबी के सैकड़ो जवान सुबह से ही बकवा गांव में डेरा डाले थे. प्रतिमा  के गुजरने वाले बकवा गांव के हर घर के सामने पुलिस के जवान मुस्तैद थे. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. दोपहर बाद गण्डकी नहर में मूर्ति विसर्जन के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली .मालूम हो कि बुधवार को एक अन्य पूजा स्थल के मूर्ति विसर्जन के दौरान बकवा गांव में ही दो समुदायो के बीच हल्की नोकझोंक हुई थी एवं गांव में तनाव उतपन्न हो गया था.

इस घटना से सबक लेते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन शुक्रवार को बकवा शिवमन्दिर स्थित प्रतिमा के विसर्जन के लिए पहले से ही सजग थी .

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें