छपरा: गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवतार नगर थाना को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक ट्रक पर लदे लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के गुटखा को जब्त किया है. जो यूपी से चल कर झारखंड जा रही थी. साथ ही ड्राइवर व खलासी को भी गिरफ्तार किया है.
अवतार नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि सुबह में गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक जा रही है, जो यूपी नम्बर की है. उस पर गुटखा लदी हुई है. तत्काल हमलोगों ने वाहन की गहन जांच शुरू कर दी. जिसमे बड़ी सफलता मिली. ट्रक रोकने के बाद ड्राईवर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस के गिरफ्त से भाग नही पाया. पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी उत्तरप्रदेश के नोयडा से लेकर चले थे. जिस पर गुटखा सहारनपुर से लोड कर दुमका ले जा रहा था.