Chhapra: गंगा की सफाई एवं सुरक्षा के संबंध में समय-समय पर बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश व सलाह देने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक राजीव कुमार ने सारण जिले के 12 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है.
12 सदस्यों वाली इस कमेटी में सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि पीएचईडी सारण के कार्यपालक अभियंता, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता, आर डब्ल्यू डी वन के कार्यपालक अभियंता, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य के अलावा डीएफओ को पदेन सदस्य बनाया गया है.
6 मनोनीत सदस्य
इसके अलावा 6 मनोनीत सदस्य बनाए गए हैं जिनमें डीआरडीए के निदेशक, छपरा नगर निगम के आयुक्त, सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत मूसेपुर के मुखिया, राजेंद्र कॉलेज के फिजिक्स के लेक्चरर डॉ अरुण कुमार सिंह, जेपी विश्वविद्यालय के जूलॉजी के लेक्चर डॉ राकेश प्रसाद, पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य एवम उद्योग परिषद के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल को मनोनीत सदस्य बनाया गया है.
जिला स्तरीय सुरक्षा समिति समय-समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी. यह समिति 2 साल के लिए बनाई गई है.