सोनपुर के महादलित बस्ती में लगी आग
सोनपुर : आग लगने से शनिवार की देर रात सोनपुर के भरपुरा स्थित वर्मा चौक के समीप महादलित बस्ती में चीख पुकार मच गयी. जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक झोपड़ी के लगभग पांच घर तथा कई पालतू पशु पक्षी जल गये.
सीओ अनुज कुमार ने बताया कि इस अग्नि कांड की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन सेवा दल को भेज दिया गया. उधर घटना स्थल पर कोहराम मचा हुआ था. सभी पीड़ित परिवारों में अ7पना अपना सामान एवं पशु पक्षियों को बचाने के लिए अफरा-तफरी मची हुई थी.
इस घटना में दिलीप मल्लिक, विजय मल्लिक, सूरज मल्लिक तथा अखिलेश मल्लिक आदि के झोपड़ी के घर जल गये. इसके अलावे तीन सुअर व उसके बच्चे, बत्तख,मुर्गा मुर्गी एवं तीन बकरियां भी जल गयी. इस घटना के बाद वहां मातम पसरा हुआ है. आग लगने की घटना के कारण का पता नहीं चल सका है.