कार्यपालक सहायकों ने बैठक, 19 फरवरी को करेंगे राज्यव्यापी हड़ताल

कार्यपालक सहायकों ने बैठक, 19 फरवरी को करेंगे राज्यव्यापी हड़ताल

Chhapra: सारण जिला कार्यपालक सहायक संघ की बैठक स्थानीय शिशु पार्क में आहूत की गयी. बैठक में कार्यपालक सहायकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा कई आवश्यक निर्णय लिये गये. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष नीलेश कुमार ने अनेक बिंदुओं पर सरकार और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. मुख्य रूप से जिन मुद्दों पर चर्चा की गयी, उनमे सहायकों की सेवा स्थायीकरण व छटनीग्रस्त साथियों के समायोजन करना आदि मामले शामिल रहे.

बैठक में सहायको को हटाये जाने पर रोष प्रकट किया गया. साथ ही इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में वाद दायर करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया. इसके अतिरिक्त बकाये वेतन का अविलंब भुगतान करने की मांग सरकार से की गयीं. बैठक में 19 फरवरी को प्रस्तावित राज्यव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गयी.

इस अवसर पर हिमांशु राज उर्फ गेसू, प्रकाश कुमार, अमर कुमार, बलराम, संदीप रंजन,  मुन्ना, निर्भय, अजय, अश्विनी, उपेंद्र, अविनाश, राजीव, मनमोहन, शशि रंजन, नाजिर हुसैन, अनिल कुमार सहित सभी विभागों के कार्यपालक सहायक उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें