सारण: मूर्ति विसर्जन में देखने को मिली गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल

सारण: मूर्ति विसर्जन में देखने को मिली गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल

  • पूर्व जिप सदस्य डॉ. अब्दुल्ला खान, पूर्व प्रमुख अनील सिंह, जिप प्रतिनिधि रामविनोद सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ वीरेंद्र मोहन विसर्जन जुलुस में शामिल हुए
  • डीजे, गाजे बाजे व झांकी के साथ विसर्जन जुलुस निकाली गयी

तरैया: प्रखंड के रसीदपुर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान रसीदपुर समेत अन्य गांवों के हिन्दू, मुस्लिम व अन्य समुदायों के लोग शामिल हुए. पूर्व जिप सदस्य अब्दुल्ला खान व पूर्व प्रमुख अनील सिंह की अध्यक्षता में विसर्जन जुलुस निकाली गयी.

विसर्जन जुलुस में जिप प्रतिनिधि रामबिनोद सिंह, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ वीरेन्द्र मोहन समेत पूजा समिति के सदस्य शामिल थे. तरैया थानाध्यक्ष ने विसर्जन जुलुस के पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा व विसर्जन जुलुस के दौरान हिन्दू व मुस्लिम समुदायों के लोगों ने एक दूसरे की अबीर लगाकर तथा भगवा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

विसर्जन जुलुस में मुस्लिम समुदाय के लोग गुलाल व अबीर लगाकर जुलुस में शामिल हुए. पूर्व प्रमुख अनील सिंह ने कहा कि रसीदपुर में अब किसी प्रकार का भेदभाव नही है. सभी जाति धर्म के लोग एक साथ पूजा व विसर्जन में शामिल होकर एक मिसाल कायम कर प्रखंड व जिले में एक नया संदेश दिया है.

जिप प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि सरस्वती मां पूजा व विसर्जन की प्रतिमा जुलुस शांतिपूर्वक निकाली गयी. विसर्जन जुलुस में सभी समुदायों के लोग शामिल होकर गंगा जमुनी का मिला कायम किया है. तरैया थानाध्यक्ष ने रूट चार्ट के अनुसार शांतिपूर्ण विसर्जन जुलुस में दलबल के साथ चल रहे थे. जुलुस के दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला खान, जिप प्रतिनिधि रामबिनोद सिंह, पूर्व प्रमुख अनील सिंह, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ वीरेन्द्र मोहन, जयकिशोर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कैसर अली, भोला खां, नरेश कुमार, महमद शाह, रेयजुद्दीन, मोहन सिंह, कमला साह, मुन्ना मियां, शकील खान समेत सभी समुदायों के सैकड़ों लोग शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें