डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के डोरीगंज बाजार मे अचानक तीन गुमटीनुमा दुकान मे लगी आग से गुमटी सहित हजारो़ं रुपए मुल्य के सामान जल कर राख हो गया.
घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है जब अचानक डोरीगंज बाजार के भैरोपुर के सामने मुख्य पथ के किनारें स्थित गुमटीनुमा निधि ज्वेलर्स मे आग पकड़ लिया और देखते देखते आग बगल के गुमटीनुमा दुकान शुभम पुस्तक भंडार एवं दीपक मेडिकल मे पकड़ लिया.
दुकान के बगल मे सो रहे शुभम पुस्तक के मालिक सतीश कुमार ने आग की लपटों को देख शोर मचाया तब जाकर स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुँच सतीश आग की लपटों से बाहर निकाल जान बचायी और आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन तीनों दुकान के लगभग सभी समान जल कर राख हो चुके थे.
लोगों ने मोटर से पानी चला कर आग पर काबु पाया और आस पास के अन्य दुकानों को जलने से बचाया.
इस अगलगी की घटना मे सबसे ज्यादा क्षति शुभम पुस्तक भंडार की हुई है, जिसमे दुकान मे रखे प्रिंटर, चार मोबाइल, बैटरी, इन्भर्टर, स्टेपलाइजर, फ्रिज, फोटो स्टेट मशीन सहित लगभग 30 से 40 हजार मुल्य के कॉपी, किताब, कलम इत्यादि जल कर राख हो गयी.
वही निधि ज्वेलर्स के मालिक सुमन सोनी ने बताया कि गुमटी सहित लगभग 40 हजार रुपए मुल्य के चाँदी के गहने, बर्तन इत्यादि समान जल कर राख हो गए और दीपक मेडिकल के मालिक कृष्ण कुमार ने बताया कि लगभग 10 हजार रुपए मुल्य के दवा आदि जल कर राख हो गए.
आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है.