एकमा एवं लहलादपुर प्रखंड, अंचल एवं स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

एकमा एवं लहलादपुर प्रखंड, अंचल एवं स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

एकमा एवं लहलादपुर प्रखंड, अंचल एवं स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा एकमा एवं लहलादपुर प्रखंड, अंचल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया. सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा पहुंचे वहां जांच के क्रम में रोस्टर पंजी में ड्यूटी चार्ट का सही ढंग से संधारण नहीं पाया गया.

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक एवं बीएचएम से स्पष्टीकरण की मांग करने के साथ तत्काल वेतन स्थगित रखने का निर्देश जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा दिया गया।

इमरजेंसी इलाज के लिए आने वाले मरीजों का मोबाइल नंबर भी लिखने को निर्देशित किया गया। साथ ही साप्ताहिक रोस्टर ड्यूटी चार्ट बनाने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य केंद्र में दीवाल पर उपलब्ध होने वाले दवाओं के नामों को भी प्रदर्शित करने को कहा गया। विशेषकर मौसमी रोग से बचाव हेतु दवाओं का पर्याप्त स्टॉक निश्चित रूप से रखने को कहा गया।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय एकमा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.

वहां उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से कराने को कहा। अंचलाधिकारी एकमा को पूरे अंचल कार्यालय परिसर का नापी कराकर नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव देने को कहा गया।

प्रखंड परिसर में अवस्थित जीर्ण शीर्ण आरटीपीएस काउंटर को अविलंब मरम्मति कराने को निर्देशित किया गया। प्रखंड परिसर में अवस्थित अन्य जीर्ण शीर्ण भवनों को ध्वस्त करने को कहा गया।

जिला पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहलादपुर पहुंचे. वहां की अराजक स्थिति को देखकर जिला पदाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलंब केंद्र की साफ सफाई कराने के साथ-साथ सभी चीजों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।

मौके पर ड्यूटी से प्रभारी चिकित्सक श्रवण कुमार झा के साथ डॉ ललिता एवं डॉ प्रवीण कुमार भी अनुपस्थित थे।

साथ ही डीएचएम एवं बीसीएम भी अनुपस्थित थे। सभी से स्पष्टीकरण पूछने के साथ मई माह का वेतन स्थगित रखने का आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

इस संबंध में सिविल सर्जन, एसीएमओ एवं प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को समेकित रूप से जांच कर पिछले एक महीना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किए गए सभी कार्यकलापों का विस्तृत जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। जिनमें इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या भी शामिल होगी। जांच के क्रम में मौके पर सिर्फ दंत चिकित्सक ही उपस्थित पाए गए।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी लहलादपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रखंड कार्यालय से अनुपस्थित नाजिर से स्पष्टीकरण पूछने एवं तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया. अंचल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित लिपिको का वेतन स्थगित करने के साथ-साथ कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने का प्रस्ताव अंचलाधिकारी से मांगा गया।

अंचलाधिकारी से भी वांछित प्रतिवेदन नहीं प्राप्त होने की स्थिति में स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें