दिव्यांग अब घर के बोझ नहीं बल्कि सहयोगी है: सांसद सिग्रीवाल

दिव्यांग अब घर के बोझ नहीं बल्कि सहयोगी है: सांसद सिग्रीवाल

जलालपुर: दिव्यांग अब घर के बोझ नहीं बल्कि वे सहयोगी बन गए हैं। उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर हाईस्कूल परिसर मे शुक्रवार को कही। वे दिव्यांगों को बैटरी युक्त ट्राई साइकिल भेंट दे रहे थे.

उन्होने इंडियन आयल कारपोरेशन व एलिम्को को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से सैकड़ो दिव्यांगो को लाभ मिला है। वे अब सामान्य जीवन जीते हुए परिवार का बोझ नहीं बल्कि सहयोगी बने़गे। यह ट्राई साईकिल उनके जीवन मे रफ्तार लाएगी।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि लोग आत्मनिर्भर बने। इसी के अंतर्गत दिव्यांग जनों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न उपयोगी व सहयोगी उपकरण दिए जा रहे हैं।

इडियन आयल कारपोरेशन के द्वारा एक करोड़ की लागत से ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है। 50 लाख की ट्राई साइकिल आज जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 82 दिव्यॎंगो को दी जा रही है। दिव्यांग जनो को ट्राई साइकिल देना उनके सम्मान के साथ जुड़ा हुआ है। अब इनकी ताकत देश के विकास में काम आएगा।

प्रधानमंत्री ने स्वयं इनका दिव्यांग नाम अलंकरण करते हुए कहा है कि इनका सम्मान ईश्वर का सम्मान है। उन्होने बताया कि अपने निजी कोष से भी उन्होंने 200 से अधिक दिव्यांगों को स्कूटी देने का काम किया है जो कि बिहार में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र को अलग पहचान दिलाता है। उन्होंने इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों से जलालपुर में कृषि भवन भी देने की बात कही। वहीं 100 से अधिक श्रवण दिव्यांगों को यंत्र भी दिए गए इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल। इंडियन आयल कारपोरेशन के उप महाप्रबंधक मनोज कुमार, एडी इंडियन आयल संजीव कुमार, मुख्य प्रबंधक एच आर. राकेश रोशन, डी आर एस एच सुबीर दास ,एलिम्को के मृणाल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, दीपू चतुर्वेदी ,बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा, अवधेश पांडेय, मधुसूदन दुबे, पूर्व मुखिया फणीन्द्र सिंह, बबलू शर्मा, सुप्रिया जयसवाल, संदीप पांडेय, मुकेश सिंह, भाजपा प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, दीलिप कुमार सिंह एच एम, नीलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह सहित कई सहित कई अन्य भी थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें