दावत-ए-इफ्तार मे शामिल हुए मंत्री

दावत-ए-इफ्तार मे शामिल हुए मंत्री

डोरीगंज: गड़खा प्रखंड के नरांव पंचायत के पोस्ट ऑफिस के सटे रामकुमार सिंह के दरवाजे पर आयोजित इफ्तार पार्टी मे सूबे के खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों से कहा कि इफ्तार पार्टी में शामिल होना साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है. सभी लोगों को आपस में मिलजुल कर रहने की भी अपील भी की.

उन्होंने कहा कि रमजान का महीना अपने आप में काफी पवित्र व महत्वपूर्ण महीना होता है. रोजदार भाइयों से देश व प्रदेश के अमन चमन के साथ साथ एकता, भाइचारा व खुशीहाली की दुआ मांगने को कहा. साथ ही रोजा रखने वाले बंधुओं को इस आयोजन को करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसा आयोजन सामाजिक समरसता का प्रतीक है.

इस अवसर पर स्थानीय मुखिया रामपूजन सिंह, सरपंच ओमकृष्ण सिंह, उपसरपंच प्रतिनिधि मनमोहन सिंह, सदर प्रखंड राजद के अध्यक्ष शंभु राय, राजेश राय, डाॅक्टर नुरूल हसन, मोहम्मद अरमान, मृदुल कुमार, खुर्शीद आलम, महेश्वर चौधरी, जयराम चौधरी, मस्जिद के इमाम हामिद राजा, मुख्तार अंसारी समेत दर्जनो गणमान्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें