लोकसभा चुनाव: सारण जिला में नियंत्रण कक्ष स्थापित

लोकसभा चुनाव: सारण जिला में नियंत्रण कक्ष स्थापित

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश के आलोक में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना सदर अनुमंडल कार्यालय में की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर कार्यरत रहेगा.

9

नियंत्रण कक्ष सुबह 9ः00 बजे से संध्या 6ः00 बजे तक कार्यरत रहेगा. इसमें दो पालियों मे कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रथम पाली 9ः00 बजे पूर्वाह्न से 1ः30 बजे अपराह्न तक जिसमें शिव कुमार शर्मा, मोबाईल नं0-6200496551, आनंद मोहन कुमार मोबाईल नं0-8292731354 तथा अमोद कुमार सिंह मोबाईल नं0- 7970776019 रहेंगे. जबकी द्वतीय पाली 1ः30 बजे अपराह्न से 6ः00 बजे अपराह्न तक अमरेन्द्र कुमार सिंह मोबाईल नं0-9955410461, अनूज कुमार शर्मा मोबाइ्र्रल नं0-7903452900 तथा सुनिल कुमार मोबाईल नं0-8507467648 रहेंगे. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आनंद प्रकाश पाठक मोबाईल न0-7004313212 को जिला नियंत्रण कक्ष का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों को नियंत्रण कक्ष के दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों को पंजी में अंकित करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें