महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है केंद्र और राज्य सरकार: उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही है केंद्र और राज्य सरकार: उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

Chhapra/Jalalpur (अखिलेश्वर पाण्डेय):  हमारी केंद्र और राज्य की सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़े पैमाने पर कार्य कर रही है, ताकि महिलाएं स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें. वे आत्मनिर्भर बने. उक्त बातें राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जलालपुर प्रखंड मुख्यालय पर एक कार्यक्रम में कही.

वे महिला गृह उद्योग (सेनेटरी पैड ) का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे हुए थे. उन्होने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर हो सुरक्षित रहें की सोंच से महिलाओं, बालिकाओं में आत्मविश्वास आया है. उन्होंने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को इस बात के लिए प्रशंसा की कि उन्होंने आधी आबादी के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में नैपकिन बनाने की इकाई को स्थापित किया और निशुल्क वितरण करने का योजना बनाए हैं.

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार जो कहती है वह करती है. 2005 में जब एनडीए की सरकार सत्ता में आई थी तो पंचायतों में महिलाओं की सहभागिता नहीं थी. उनके लिए सरकार ने 50% आरक्षण देने का काम किया. इससे 50% से ज्यादा महिलाएं सत्ता में भागीदार बनी. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने गांवो की महिलाएं जो कि धुए में खाना बनाने का काम करती थी, उन्हे उज्जवला योजना के द्वारा फ्री में गैस कनेक्शन देने का काम किया है. इससे वे स्वस्थ वातावरण मे भोजन बना रही हैं. वहीं केंद्र की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को वृहद रूप से चला रही है. इससे आधी आबादी की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है.

वहीं कार्यक्रम में स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सेनेटरी नैपकिन बनाने की इकाई बिहार में पहली ऐसी इकाई है. इसके द्वारा 10 लाख सेनेटरी नैपकिन बनाकर घर घर पहुंचाने की योजना है. फेम फाउंडेशन कंपनी ने उनके अनुरोध पर इस बाबत जलालपुर में इकाई स्थापित की है. प्रति घंटे 1200 सेनेटरी पैड का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हीं के सोच के अनुरूप यह कार्य संभव हुआ है. पहले सेनेटरी नैपकिन पर चर्चा करने में लोगों को शर्म आती थी. लेकिन 15 अगस्त 2020 में उन्होंने अपने संबोधन मे आधी आबादी के लिए सेनेटरी नैपकिन के बारे में बात की थी. उन्होंने केंद्र की कई योजनाओं जो बालिकाओं के लिए चलाई जा रह का भी उदाहरण दिया.

कार्यक्रम में भाजपा के वरीय नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधायक सीएन गुप्ता, विधायक मंटू सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने किया.

बाद में उपमुख्यमंत्री अतिथियों ने सेनेटरी नैपकिन इकाई का फीता काटकर के उद्घाटन किया. सारण मे पहली बार आने पर वरीय कार्यकर्ताओ ने उपमुख्यमंत्री को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. अंत मे दर्जन भर महिलाओ को सेनेटरी पैड का वितरण उपमुख्यमंत्री व अन्य अतिथियो ने संयुक्त रुप से किया.

कार्यक्रम के बाद पं महेन्द्र मिश्र के प्रपौत्र रामनाथ मिश्र ने 26 अक्टूबर को पं महेन्द्र मिश्र की पूण्यतिथि को सरकारी कार्यक्रम के रुप मे मनाने सम्बन्धित पत्र देकर इस पर विचार करने की मांग की. मौके पर वीरेंद्र ओझा, सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, उमेश तिवारी भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, मधुसूदन दूबे, बृजेश रमण सारण, सिविल सर्जन जनार्दन सुकुमार, अभिमन्यु सिंह, संजय यादव, मनोज पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राठौर, शैलेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, मुकेश सिंह, राकेश सिंह, बंशीधर तिवारी, विवेकानंद तिवारी, अमित सिंह तारा देवी, धूल सिंह, धर्मेंद्र शाह, ए के मिश्रा, प्रो अरुण सिंह, मनीष सिंह, बलवंत सिंह, फणीन्द्र सिंह, मुखिया राजेश मिश्रा, ललनदेव तिवारी, मनोज मिश्र सहित कई अन्य भी थे.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें