बस पलटने से पांच यात्री घायल

बस पलटने से पांच यात्री घायल

लहलादपुर: सीवान से छपरा जाने वाली शालु बस सर्विस की बस सड़क किनारे खाई में पलट गई. घटना जनता बाजार थाना क्षेत्र के दन्दासपुर गाँव में पेट्रोल पम्प के समीप मुख्य सड़क पर हुई.

बस प्रतिदिन की तरह रविवार को भी अपने नियत समय से ही गुजर रही थी कि अचानक सड़क के उत्तर बगल ढूल गई और पलट गई. हालांकि सड़क पर अधिक संख्या में छोटे-बडे गढे होने के कारण बस धीमी गति से चल रही थी. जिस कारण चार-पाँच यात्रियों को हल्की चोटें हैं. जो अपना इलाज प्राइवेट क्लिनिक में कराकर चलते बने. किसी बडे हादसे की सूचना नहीं है. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार अपने अन्य पुलिस पदाधिकारियों तथा दल-बल के साथ पहुँच गये.
घटनास्थल पर सीवान से चेतन छपरा जाने वाला एक यात्री मौजूद था, जो गोरखपुर से आ रहा था. उसके अनुसार बस धीरे-धीरे चल रही थी. न जाने बस कैसे पलट गई. बस पलटने के साथ ही ड्राईवर एवं कंडक्टर फरार हो गये तथा शीशा तोड़कर सभी यात्री जान बचाकर बाहर निकले और चलते बने. समाचार प्रेषण तक पुलिस एवं भीड़ घटनास्थल पर मौजूद थी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें