बनियापुर में चँवर में मिला व्यक्ति का शव, 3 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी हुई दर्ज

बनियापुर में चँवर में मिला व्यक्ति का शव, 3 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी हुई दर्ज

Baniyapur: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बहियारा पुल के समीप बहियारा चँवर से गुरुवार की सुबह अधेड़ का शव बरामद किया गया. मृतक थाना क्षेत्र के धवरी टोले भवानी नगर निवासी 50 वर्षीय चन्द्रमणि त्रिपाठी बताये जाते है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

घटना की प्राथमिकी मृतक के पुत्र बीरू कुमार त्रिपाठी ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है, जिसमे एक दुकानदार सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पुत्र ने बताया है कि मेरे पिता चंद्रमणि त्रिपाठी तीन दिनों से अपने ऑटोरिक्शा की रिपेयरिंग के लिये घर से निकले थे हालांकि गत बुधवार को वे सहाजितपुर बाजार पर देखे गए थे, जिसके बाद उनके मोबाईल फोन पर संपर्क करने का काफी प्रयास किया गया. मगर मोबाइल का घण्टी बजने के बाद भी कॉल रिसीव नही हो सका.

इस बीच परिवार के सदस्यों ने उन्हें खोजने का काफी प्रयास किया, मगर कही अता-पता नही चला. तबतक गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि बहियारा पुल के पूरब पानी मे एक लाश तैर रही है।जिसपर भागे-भागे हमलोग गए तो देखे की शव मेरे पिताजी का ही है.

घटना स्थल के समीप से एक पैर का चप्पल,झोला तथा दावा की एक पर्ची मिली. जिसपर यह लिखा पाया गया कि मेरे मरने के पीछे किसी रिश्तेदार का हाथ नही है.

शैलेन्द्र सिंह मानोपली,बादशाह सिंह पिपरा और कृष्णा साह पर मृतक पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने प्राथमिकी ।के इस बात का उल्लेख किया है कि कुछ माह पहले इन तीनों व्यक्तियों द्वारा जमीन की रजिस्ट्री कराई गई, तथा रसीद जबरन छीन लिया गया था.

तब से मेरे पिताजी काफी परेशान थे तथा पैसा मांगने पर इन लोगों द्वारा मेरे पिता को धमकी तथा गाली दिया जाता था.

मृतक के पुत्र ने इन तीनों व्यक्तियों को आरोपित करते हुए अंदेशा जताया है कि पहले मेरे पिताजी का अपहरण किया गया तथा बाद में हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को पानी मे फेंक दिया गया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें