मुखिया सहित 50 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, फर्जी तरीके से बाढ़ राहत लेने का आरोप

मुखिया सहित 50 लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी, फर्जी तरीके से बाढ़ राहत लेने का आरोप

मशरक: प्रखंड क्षेत्र में आयी विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित 11 पंचायतों के लोगों को सरकार द्वारा घोषित बाढ़ सहायता राशि में सूची में गलत तरीके से नाम जोड़वाकर और एक ही परिवार के कई लोगों के लाभ लेने के मामले में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।आदेश के आलोक में सीओ ललित कुमार सिंह ने प्रखंड के कवलपुरा गांव में बाढ़ राहत राशि की जांच की। इस क्रम में पाया कि यहां कई लोगों ने फर्जी तरीके से अपना नाम सूची में शामिल कराकर राशि प्राप्त किया है। इसमें बच्चों के साथ एक ही परिवार के कई लोगों के नाम शामिल हैं। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार कवलपुरा पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, वार्ड सदस्य,पंच समेत अनुश्रवण समिति से जुड़े अन्य सरकारी कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही फर्जी तरीके से राशि प्राप्त करने वालों 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कांड संख्या- 503/20 के तहत धारा 406,420,409 दर्ज करायी गई।

बाढ़ राहत राशि लेने में इन लोगों ने की धांधली

बाढ़ राहत (जीआर) लेने में इन लोगों ने धाधली की जिसमें कवलपुरा पंचायत के विभिन्न वार्डों के श्यामसुंदर दास पिता गौतम राम, रोशन कुमार पिता सुदामा राम, श्रीकांत कुमार राम पिता सुरेश राम, छोटी देवी पति लालू दास, रवि कुमार पिता योगेंद्र साह, सीमा कुमारी पिता देवेंद्र पांडे, शशि रंजन कुमार पिता नगीना राय, झगरू राय पिता तिलक राय, अखिलेश कुमार पिता हरेंद्र राम, भूषण कुमार पिता कामाख्या सिंह, सोनू कुमार पिता रमेश राय, अंजली कुमारी पिता रवि रंजन कुमार, विक्रम कुमार सिंह पिता विजय कुमार, जयंती देवी पति चंद्र देव सिंह, प्रभावती देवी पति झगरू राय, प्रतिमा राय पिता रामचंद्र राय, विजय कुमार पिता चंद्रिका यादव, पंकज कुमार पिता विनोद राय, उदय कुमार पिता शिव वचन राय, चंदन कुमार यादव पिता संजय राय, मनोज राय पिता बिंदेशरी राय, पवन कुमार पिता मनोज राय, राधेश्याम कुमार पिता राजकुमार महतो, बंदना कुमारी पिता उमेश प्रसाद, रितेश कुमार पिता सत्येंद्र राय, रीता देवी पिता संतोष महतो, मनीष कुमार पिता रामायण, राजमोहन कुमार सिंह पिता केशव सिंह, मनीष कुमार पिता मनोज सिंह, नितेश कुमार शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा, शिवम कुमार पिता बृज किशोर शर्मा, रोशन कुमार पिता नागेंद्र यादव, विशाल कुमार पिता मनोज राय, संजीव कुमार सिंह पिता कामेश्वर सिंह, बलिखान राय पिता शिवनारायण राय, गुड्डू कुमार पिता शिव कुमार महतो, राहुल कुमार पिता विजय दास, पंकज कुमार राम पिता किशोर दास, राहुल कुमार पिता योगेंद्र राम, प्रदुमन गौतम पिता राजा बाबू, गौतम गोपाल प्रसाद पिता दिलीप कुमार महतो, मधुसूदन शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा, अक्षय कुमार पिता ब्रह्मा पांडे, संतोषी विश्वकर्मा पिता संजय शर्मा, रूपेश कुमार पिता शंकर राम, गुड्डू कुमार पिता छोटेलाल राय सोनू कुमार पिता स्वर्गीय मोहन राय, पंकज कुमार यादव पिता राम जन्म राय, संतु कुमार यादव पिता मोहन राय, रंजन कुमार यादव पिता कन्हैया राय हैं।

मुखिया, पंचायत सचिव समेत वार्ड, पंच पर भी दर्ज हुई प्राथमिकी

बाढ़ राहत (जीआर) राशि देने मे धांधली में पंचायत के लोगों समेत मुखिया रीता देवी, पंचायत सचिव रविन्द्र नाथ राय, वार्ड-1 सुमित्रा देवी ,पंच शिवमुन्नी देवी, वार्ड-3 संजय कुमार राय, पंच तेतरी देवी, वार्ड-4 कांति देवी,पंच तारकेश्वर सिंह, वार्ड-6 जैनुद्दीन मिया, वार्ड-9 नवल किशोर सिंह, वार्ड-2 सरयुग राय, वार्ड-12 अनिता देवी, वार्ड-13 किरण देवी पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें