सारण में बोले अमित शाह: यदि पाक से गोली आएगी तो भारत की ओर से गोला जाएगा

सारण में बोले अमित शाह: यदि पाक से गोली आएगी तो भारत की ओर से गोला जाएगा

Chhapra: सारण के परसा में जनसभा करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के लिए देश की सुरक्षा सर्वोच्च है. अगर पाकिस्तान की ओर से गोली चलेगी तो भारत की ओर से गोला चलाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पहले आतंकी आकर हमारे जवानों का सर काटकर ले जाते थे. पिछली सरकार कोई कदम नहीं उठाती थी. जब से मोदी सरकार आयी है. आतंकियों से बदला लेना शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, इजरायल के बाद भारत भी अब उन देशों की लिस्ट में आ गया है जो अपने सैनिकों की मौत का बदला लेता है.

दरअसल सारण से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए चुनाव प्रचार करने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को सारण परसा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और सारण वासियों से राजीव प्रताप रूडी को प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाने की अपील की.

सारण में बोले अमित शाह, 70 सालों से मोदी के पीएम बनने की राह ताक रहा था देश
एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी के चुनावी प्रचार लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह परसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परसा वहां रैली को सम्बोधित किया.

लोगों को सम्बोधित करते हुए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश पिछले 70 सालों से नरेंद्र मोदी जैसे नेता के पीएम बनने की राह देख रहा था. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चैलेंज करते हुए कहा कि. जितना विकास मोदी सरकार के पिछले 5 सालों की सरकार में हुआ है. उतना कांग्रेस के 55 सालों की सरकार में कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक संवेदनशील प्रधानमंत्री हैं. जबसे वो राजनीति में आये हैं. हमेशा निष्ठा से काम किया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम की तारीफ करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 24 घण्टे में 18 घण्टे काम करते हैं. उन्होंने आज तक कभ छुटटी नहीं ली. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी हर दो महीनों पर छुट्टियां मनाने जाते हैं. श्री साह ने कहा कि वो पिछले 4 महीने में 264 लोकसभा क्षेत्रो का दौरा कर चुके हैं. हर जगह मोदी मोदी के नारे लग रहे हैं.

सारण के लोगों से बोले अमित साह: 5 वर्षो में न्यू इंडिया का होगा निर्माण
अमित शाह ने कहा कि अगले 5 वर्षों में एक नये भारत की रचना होगी जहां हर सुविधाएं होंगी. हर घर मे बिजली, पीने का शुद्ध पानी, हर घर में शौचालय का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के थीम पर कार्य हो रहा है. विकास इतना हुआ है कि बच्चे भी सबका साथ सबका विकास का नारा देने लगे हैं.

बिहार को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को अबतक 5 साल में 6 लाख 6800 करोड़ दिया है. देश मे 133 योजनाओं पर कार्य चल रहा है. करोड़ों घरों में शौचालय बने, महिलाओ को गैस सिलिंडर दिया गया. सारण में रुके हुए छपरा हाजीपुर सड़क के कार्य को 125 करोड़ देकर फिर से शुरू किया गया.A valid URL was not provided.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें