बिहार की भूमि और प्रतिभा काफी ऊर्जावान है: आदित्य चंद्र झा

बिहार की भूमि और प्रतिभा काफी ऊर्जावान है: आदित्य चंद्र झा

Chhapra: गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा में संचालित हो रहे एनएसएस स्पेशल कैम्प (22-28 मार्च 2023) में आज स्वयंसेवकों के लिए ‘रंगोली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया।  जिसमें प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से अपनी कला को धरा पर उकेरने का सफल प्रयास किया। प्रतिभागियों की रचनात्मक प्रतिभा को देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने कहा कि न केवल बिहार की भूमि, बल्कि यहाँ की प्रतिभा भी काफी ऊर्जावान है। हमें अपने होनहारों पर काफी गर्व है।

एनएसएस स्वयंसेवकों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद महविद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने किया। कार्यक्रम की सार्थकता पर चर्चा करते हुए डॉ आदित्य चंद्र झा ने एनएसएस स्वयंसेवकों से कहा कि जल-जीवन-हरियाली की अवधारणा मानव सभ्यता के लिए जरूरी है। प्रकृति के हरित आवरण को बढ़ाना हम सबों का प्राथमिक कर्तव्य है, तभी जीवन बचेगा और हम भी।

आज के दोनों कार्यक्रमों में 50 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें