बीडीओ का विदाई सह अभिनंदन समारोह आयोजित

बीडीओ का विदाई सह अभिनंदन समारोह आयोजित

इसुआपुर: स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी का विदाई समारोह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख मितेंद्र यादव ने कहा कि निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार लंबे समय तक बीडीओ के पद पर रहे हैं. उन्होंने प्रखंड के विकास को लेकर हमेशा एक प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ एक बड़े भाई की तरह अपना सहयोग दिया. विकास कार्यों को दर्जी देते हुए पूर्ण करने का कार्य किया

वही परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ने कहा कि बीडीओ का पद प्रखंड के लिए शीर्ष होता है. प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि कर्मचारी के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करते हुए अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान बीडीओ अखिलेश प्रसाद ने क्षेत्र का बहुमुखी विकास किया. प्रखंड के शिक्षकों की समस्याओं को त्वरित निदान करते थे. यही कारण है कि आज उनके विदाई समारोह में चिलचिलाती धूप में भी शिक्षक कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं.

समारोह को संबोधित करते हुए वर्तमान बीडीओ कुमुद कुमार ने कहां कि अपने किए गए कार्यों का प्रतिफल है कि सम्मान समारोह का आयोजन सम्मान देने से सम्मान मिलता है.लोगो की समारोह में उपस्थित 4 साल के कार्यकलाप को दर्शा रही है. श्री कुमार ने समारोह में उपस्थित सभी से प्रखंड में स्वच्छता अभियान मैं सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

उन्होंने आगामी नवंबर माह तक प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने की योजनाओं को बताया. उन्होंने कहा कि 4 चरणों में प्रखंड के 13 पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसके तहत 30 जुलाई 2018 तक रामपुर अटौली, जैथर और केरवा 2 अक्टूबर तक इसुआपुर, लौवा, छपिया तथा 19 नवंबर तक चकहन, आतानगर एवं सहवा को पूर्ण रूप से ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य है. जिसमें सभी वर्ग के सभी लोग से सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि अगर प्रखंड ओडीएफ होगा तो यहां के बहू बेटी का मान सम्मान बढ़ेगा.

वही निवर्तमान बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने अपने 4 साल के कार्यकाल के अंदर हुए उतार-चढ़ाव को बताया. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के पश्चात पहली पोस्टिंग इसुआपुर में ही हुई थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कर्मियों से बहुत कुछ सीखा है जो उनके जीवन में अहमियत रखता है. इसुआपुर मेरे दूसरे घर जैसा है. विकास एक सतत प्रक्रिया है ठीक उसी तरह सरकारी सेवा के दौरान स्थानांतरण भी सतत है. सरकार की योजनाएं उनकी पहली प्राथमिकता थी, जिसमें सभी का भरपूर सहयोग मिला है. इसके पूर्व बीडीओ डॉ अखिलेश प्रसाद एवं कुमुद कुमार को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.

कार्यक्रम का संचालन संत कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ अशोक यादव एवं संयोजन ओम प्रकाश गुप्ता ने किया. इस मौके पर सुरेंद्र राम बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, अरुण कुमार सिंह, केआरपी संतोष कुमार, जदयू अध्यक्ष छविनाथ सिंह, मुखिया राम प्रकाश दास, जी पी एस सहित सभी बीएलओ शिक्षक एवं प्रखंड कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें