बारिश के कारण दो दुकान में घुस गई दो गाड़ियां

बारिश के कारण दो दुकान में घुस गई दो गाड़ियां

अमनौर: अमनौर -परसा मुख्य मार्ग स्थित सोन्हो चौक के पास विगत रात्रि अनियंत्रित होने के कारण दो वाहन एक ही समय में  दो गुमटी दुकानों में जा घुसे.

जिससे दोनों दुकान चूर चूर हो गई. यह संयोग था कि उस समय गुमटी में कोई दुकानदार नही था.अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.एक वाहन इनोवा, तो दूसरा नई सूमो गाड़ी है.

इनोवा सिवान से पटना की तरफ जा रही थी. वर्षा होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही बेलोरो गाड़ी आमने सामने हुए. एक दूसरे के बचाव में दोनों एक पान की गुमटी में जा घुसे जबकी दूसरा मोबाइल व् विडियो रिकॉर्डिंग की दुकान में जा घुसा.

दुर्घटना में दोनों दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. वाहन में सवार चालक समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए.वर्षा होने के कारण स्थानीय लोग कई घण्टे बाद पहुँचे. घायलो का उपचार निजी अस्पताल में कराया गया.

रात्रि में ही गस्ती के दौरान परसा पुलिस पहुँच.घटना की तहकीकात की.

इधर सुबह खबर मिलने पर मोबाइल दुकानदार सूरज साह व पान दुकानदार गणेश साह ,अपने दुकान को देखने गए तो दुकान की हालात देख मूर्छित हो गए.दोनों की जीविका का साधन एकमात्र दुकान ही थी.

उन्होंने बताया कि गाड़ी से हुए क्षतिग्रस्त दुकान में लाखों रुपये की नुकसान हुआ है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें