बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में राहत कार्य में जुटा प्रशासन

बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में राहत कार्य में जुटा प्रशासन

छपरा: जिले के 6 प्रखंड पानापुर, तरैया, मशरक, अमनौर, परसा एवं दरियापुर के 29 पंचायतों के 118 गांवों में प्रशसन द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है.

जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 15 कम्यूनिटी हाॅल के साथ-साथ 39 राहत केन्द्र कार्यरत है. राहत शिविर, कम्यूनिटी किचेन में बाढ़ पीड़ितों को रात-दिन का पक्का भोजन एवं सुबह का नाश्ता कराया जा रहा है. अब तक कुल 10,425 पाॅलीथीन एवं 12,649 फूड पैकेट्स का वितरण हो चुका है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 121 नावों का परिचालन हो रहा है. अब तक कुल 7 लोगो की मृत्यु हो चुकी है, जिन्हें अनुग्रह अनुदान की राशि दी जा रही है. एनडीआरएफ की 03 टीम, मशरक में 02 और पानापुर में 01 कार्यरत है.

जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 11 मेडिकल कैम्प लगाये गये है, जिसमें अब तक 2600 लोगो की चिकित्सा की गयी है तथा 5 लाख हैलोजन टेबलेट किया जा चुका है. पशु पालन विभाग द्वारा 11 पशु शिविर गठन किया गया है, जिसमें अभी तक कुल 8,224 पशुओं की चिकित्सा की गयी है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा 22 अस्थायी चापाकल एवं 32 अस्थायी शौचाल बनाये गये है. अभी तक 202 चापाकलों की मरम्मति करायी गयी है. अब तक 162 नलकूपों का कूपशोधन किया गया है.

सभी प्रखंडों से सम्बद्ध कर वरीय प्रभारी पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों को राहत कार्यो के संचालन में सहयोग एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रतिनियुक्ति किया गया है. वरीय पदाधिकारी सम्बद्ध प्रखंड में कैम्प कर स्थिति पर सतत निगरानी रख रहे है.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें