छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अर्थी जुलूस निकाला और पुतला दहन किया. कार्यकर्त्ता इंटर की परीक्षा में ख़राब रिजल्ट के बाद पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे.
कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं ने सरकार ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ व उनका आर्थिक शोषण बंद करने की मांग की.
इस अवसर पर रितेश रंजन, रवि कुमार पांडेय, आकाश कुमार, विशाल कुमार, प्रह्लाद कुमार, सौरभ कुमार, प्रतीक कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता व छात्र मौजूद थे.