Chhapra:मंगलवार की विडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा की गयी समीक्षा में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में कुल 2300 चापाकल खराब या बंद पड़े थे. जिसमें 1851 चापाकलों की मरम्मति करा दी गयी है.
उन्होंने बताया कि 600 चापाकल ऐसे हैं. जिन्हें विशेष मरम्मती या बदलनें की जरुरत है. इसके अलावें उन्होंने बताया कि चापाकल की स्थिति के संबंध में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री दूरभाष संख्या-18001231121 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.
A valid URL was not provided.